Bawal: 19.75 करोड़ की लागत से बनेगा बावल में कन्या महाविद्यालय

बावल: सुनील चौहान। नए खुले राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब जल्द ही महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। महाविद्यालय का भवन निर्माण लगभग 19 करोड़ 75 लाख की लागत से किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने बताया कि जल्द कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि कॉलेज के भवन निर्माण के लिए सवा 6 एकड़ जमीन भी उच्चतर शिक्षा विभाग को दी हुई है।
बावल में शुरू किए गए राजकीय कन्या महाविद्यालय में पहला सत्र वर्ष 2018 में आरंभ हुआ था। उस समय बावल के ही राजकीय कन्या विद्यालय में महिला कॉलेज की कक्षाएं शुरू की गई थी। वर्तमान समय में कॉलेज में छात्राओं की संख्या बढ़ने से कक्षाएं लगाने में भी दिक्कत आती है। छात्राओं को बैठने तक में परेशानी उठानी पड़ती है।

आसपास के गांवों की छात्राओं को होगा फायदा:
मंत्री ने कहा कि इस महाविद्यालय के निर्माण से बावल व आसपास के गांवों की लड़कियों को दूर स्थित महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा। उनको अब नजदीक ही इस महाविद्यालय के माध्यम से उच्च शिक्षा दी जा सकेगी।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button