Bank Fraud Case : पूर्व विधायक रावदान सिंह के ठिकानों पर ED Raid

RAO DAN

Bank Fraud Case: ईडी ने गुरुवार को करीब 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले को लेकर देश की राजधानी दिल्ली समेत पांच शहरों में छापेमारी की हैं। ये छापेमारी बैंक घोटाले की जांच को कांग्रेस के पूर्व विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार व अन्य लोगों के खिलाफ की गई है।

एक साथ 15 जगह रैड

ईडी की टीम ने दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में 15 लोकेशन पर रेड मारी है। ईडी की टीम महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह के आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी के लिए पहुंची।

1392 करोड लॉन
मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी है, जोकि विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार से जुड़ी हुई है। उसके जरिये 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया, जिसे कभी वापस नहीं लौटाया गया।

Rao dan singh house
ईडी की टीम महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह के आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी के लिए पहुंची। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को भी ईडी की टीम के साथ देखा गया। रावदान सिंह को भूपेंद्र सिंह हुड्डाका करीबी माना जाता हैं

डिपाल्टर होने के वावजूद कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान भिवानी सीट से चुनाव लडा था। लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार धर्मवीर सिंह ने इनको करारी हार दी थी।

सीबीआई ने इस मामले में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। हालांकि पहले यह मुद्दा उठा तो उस समय कई बार जांच की गई थी।

 

हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बार मुकाबले में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है। हरियाणा में चुनावों से पहले एक बार फिर रावदान सिंह पर बैंक धोखाधड़ी का मुद्दा गरमा सकता है। इस बार भाजपा भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कांग्रेस को घेरने का प्रयास करेगी।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan