मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Ban on Election Rally: संक्रमण के चलते चुनाव रैली और रोड शो पर 31 जनवरी तक वैन, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

On: January 22, 2022 1:48 PM
Follow Us:

विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से  7 मार्च तक चलेंगे और सभी राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी

दिल्ली.  देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे मे चुनावों के चलते भीड आम जनता के लिए खतरा बन सकती है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व कोरोना संक्रमण को फैलने रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को बैठक की। बैठक में चुनावी रैली, रोड शो, जुलूस पर पाबंदी जारी रखने का बड़ा फैसला लिया।

Rewari News: तीसरी बार अनिल बने धारूहेडा नपा कर्मचारी संघ के प्रधान


बैठक आयोजित कर लिया फैसला: निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो और कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति को देखते हुए फिलहाल चुनावी रैली में पाबंदी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। आयोग की इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा सभी आयुक्त और उपायुक्त भी शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी आयोग की बैठक में फैसला लिया।

यह भी पढ़ें  कड़े संघर्ष से मिला रास्ता: लंबे संघर्ष व विरोध प्रदर्शन के बाद रेवाडी में डबल फाटक अंडरपास दोपहिया वाहनों के लिए शुरू

चुनाव आयोग की इस बैठक में पांचों राज्यों के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और मुख्य स्वास्थ्य सचिव वर्चुअल रूप से शामिल हुए. बैठक में कोरोना के हालात पर समीक्षा की गई जिसके बाद चुनावी रैली पर पाबंदी को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

Rewari crime news: आजीवन कारवास दोषी: हत्या के आरोप में अदालत परिसर से भागने वाला मुजरिम दो माह बाद काबू


गौरतलब है कि नौ जनवरी को पांचों राज्यों के चुनानी कार्यक्रम की घोषणा के दौरान 15 जनवरी तक रैली, नुक्कड़ सभाओं, पद यात्रा, साइकिल रैली पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. 15 जनवरी को समीक्षा करने के बाद आयोग ने इस पाबंदी को लागू रखा, लेकिन राजनीतिक दलों को थोड़ी राहत देते हुए बंद कमरे में अधिकतम 300 लोग या फिर कमरे की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभा आयोजित करने की अनुमति दी थी। सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक में आयोग पाबंदी में कुछ छूट दे सकता है.

Rewari crime news: फर्जी गवाह पेश कर ​जमीन रजिस्ट्री करवाई, बैक खाते से निकाले एक करोड….


बताया जा रहा है कि पाबंदी जारी रखने के पीछे अभी भी कई राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. मणिपुर में टीकाकरण की स्थिति पर आयोग नाखुश है तो वहीं पंजाब में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है लेकिन अभी राज्य अपने लक्ष्य के काफी पीछे है.वहीं गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की टीकाकरण स्थिति में पहले से काफी सुधार आया है. उम्मीद है कि आयोग इस बार छोटी सभाओं और डोर-टू-डोर संपर्क में राजनीतिक दलों को राहत दे सकता है.

Rewari Crime news: अंतरराज्यीय तेल चोर गिरोह: गर्लफ्रेंड की रैकी पर लगाते थे पाईप लाईन में सेंघ.. जनिए कहां कहां की थी चोरी


सूत्रों की मानें तो पहले चरण के चुनाव का प्रचार इस बार भी पहले की ही तरह 72 घंटे पहले ही खत्म होगा और उम्मीद है कि इस बार इससे संभवत: एक सप्ताह पहले चुनावी रैली पर लगी पाबंदी को खत्म कर दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों का मनना है कि अलग छूट मिल भी जाती है तो प्रचार में पाबंदी लगी रहेगी.

यह भी पढ़ें  CM Nayab Singh Saini ने चुनाव से पहले किया था वादा, हरियाणा में अब इन महिलाओं को भी मिलेगी पेंशन

आपको बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेंगे और सभी राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now