Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान अंत्योदय परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई। इस योजना के चलते राजकीय व प्राइवेट अस्पतालो मे करीब 5 लाख की राशि तक निशुल्क ईलाज करवाया जा सकता है।
Loot at Rewari: रोजाना लाखों रूपए की डिलिंग, फिर भी पैट्रोल पंपो पर गार्ड क्यो नहीं?जानिए कौन बनवा सकता है कार्ड: डीसी रेवाडी ने बताया कि योजना के तहत अब 1 लाख 80 हजार रुपए प्रतिवर्ष से कम आय वाले अंत्योदय परिवार लाभपात्र होंगे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।
यहां करे शिकायत: जिल अभ्यर्थियो की आय कम है, लेकिन उनका लिस्ट मे नाम नहीं है तो वे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
grievance.edisha.gov.in/ व चिरायु योजना से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए 14555, 6239504471, 6239504472 पर संपर्क कर सकते है।
रेवाड़ी जिले में पैनल पर 21 अस्पताल सूचीबद्ध
डीसी गर्ग ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्डधारक लाभार्थियों के लिए जिला में प्रदेश सरकार के पैनल पर 21 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें 2 सरकारी अस्पताल 19 अस्पताल प्राइवेट हैं। इन पैनल सूचीबद्ध अस्पतालों में सूचीबद्ध बीमारियों का कैशलेस 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।
Haryana News: जनरेटर चलानी वाली कंपनियां होगी सील, बैठक आयोजित कर दी चेतावनी
उन्होंने बताया कि लाभार्थी को कार्ड रजिस्टर करवाने के तुरंत उपरांत नि:शुल्क ब्लेक-वाइट कार्ड तथा पीवीसी कार्ड 15 दिनों पश्चात दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थी का नाम सूची में न होने पर शिकायत दर्ज करवाने के लिए grievance.edisha.gov.in/ व चिरायु योजना से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए 14555, 6239504471, 6239504472 पर संपर्क कर सकते है।
कार्ड बनवाने की प्रक्रिया नि:शुल्क
उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सूचीबद्ध निजी या सरकारी नागरिक अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र द्वारा, नजदीकी सीएससी केन्द्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड व परिवार पहचान-पत्र जरूरी दस्तावेज है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क है।