Haryana Roadways: मांगो को सुनवाई नहीं होने से खफा हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार सडको पर आए गए है. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियो ने गुरूवार को कर्मचारी सहयोग मोर्चा के आहवान पर रोहतक में काले झंडे लेकर दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया.Rewari: जमीन के बेचने के नाम पर दंपति डाक्टर को लगाया 14 लाख की चपट

26 जून को रहेगा चक्का जाम
कर्मचारियो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर मांगो को लेकर सुनिवाई नहीं कि तो वे पीछे हटने वाले नहीं है. मांगे पूरी ना होने की एवज में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने 26 जून को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.Dharuhera: गांव में लगवाए डस्टबीन, पोलिथीन उपयोग नहीं करने की अपील: प्रियंका यादव
काले झंडे दिखाकर जताया विरोध
रोहतक स्थित अपने कार्यस्थल पर दो घंटे तक कर्मचारियो ने धरना देने के बाद उन्होंने काले झंडे दिखाकर सरकार के सामने अपनी मांगों रखी. राज्य साझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगरोहा ने कहा कि कर्मचारियों को एसीपी जैसी आवश्यक सामग्री मिल नहीं पा रही है.
Rewari: जमीन के बेचने के नाम पर दंपति डाक्टर को लगाया 14 लाख की चपट
हरियाणा रोडवेज के जीएम परिवहन सचिव को भी पता चला, लेकिन उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को हल नहीं किया। जीएम ने तथ्यों को नहीं बताया और दो कर्मचारी नेताओं को दूरस्थ डिपो में स्थानांतरित कर दिया।

















