दिल्ली: बढते प्रदूषण को लेकर एक बार दिल्ली में ग्रेप 3 लागू कर दिया है। ग्रेप-तीन (GRAP-3) के नियम लागू होने के आदेश के तुरंत बाद परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल के वाहनो की एंट्री पर दिल्ली में रोक लगा दी गई है।
20 हजार लगेगा जुर्माना: प्रतिंबंध के बावजदू अगर बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहन चलते पाया गया तो उसके मालिक पर 20 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली में बीएस-3 के 2,07,038 पेट्रोल व बीएस-4 के 3,09,225 डीजल कारें हैं।Rewari News: रेवाड़ी में CGHS क्लिनिक के निर्माण को मिली मंजूरी, इतने हजार कर्मचारियों को नई साल पर तोहफा
बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कार चला रहे हैं तो आज से इन्हें छोड़ सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने की आदत डाल लें, क्योंकि परिवहन विभाग ने दिल्ली में इन कारों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जानिए क्यो लगाया प्रतिबंध
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाले सार्वजनिक वाहनों को बढ़़ावा देने का निर्देश दिया है।
इन कारों पर प्रतिबंध इसलिए भी लगाया गया है, क्योंकि एक अध्ययन में यह बात सामने आ चुकी है कि दिल्ली में कुल होने वाले प्रदूषण में वाहनों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत के करीब है।Haryana: दिसंबर में वचित रहे BPL उपभोक्ता 31 जनवरी तक ले सकते है तेल, नहीं मिले या करें शिकायत
हरियाणा रोजवेज को होगा भारी नुकसान: हरियाणा रोडवेज की काफी बसे दिल्ली जाती है। बढते प्रदूषण को लेकर एक बार दिल्ली में ग्रेप 3 लागू कर दिया है। ग्रेप-तीन (GRAP-3) के नियम लागू होने के आदेश के तुरंत बाद परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया। अब ये वाहन दिल्ली नहीं जा सकेंगे।
कार्रवाई के लिए तीम तैनात
कारों पर कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग ने 114 टीमें तैनात की हैं। बीएस-3 पेट्रोल यानी एक अप्रैल 2010 से पहले की पेट्रोल और बीएस-4 डीजल की एक अप्रैल 2020 से पहले की पंजीकृत डीजल कारें दिल्ली में नहीं चल पाएंगी। अगर कोई दिल्ली चला तो इन पर 20 हजार रूप्ए जुर्माना लगाया जाएगा।
ऐसा वाहनों पर प्रतिबंध नहीं
हालांकि, आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात वाहन और सरकारी कार्यों में लगे वाहन इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे। दिल्ली में ऐसी कुल पांच लाख कारें पंजीकृत (रजिस्टर्ड) हैं, जिनसे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोग आवागमन करते हैं। ये कारें आज से नहीं चल सकेंगी।
















