Kisan Andolan: मांगो को लेकर पिछले कई दिनों से किसान अंबाला में शंभू स्टेशन पर बैठे हुए है। बार बार रेलवे की ओर से ट्रेनो को रद्द करना पड रहा है। एक बार फिरर रेलवे की ओर से 3 दिनों तक हरियाणा गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इतना ही नहीं 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द वही चार ट्रेनों रूट में परिवर्तन किया जा रहा है।
रेलवे में यात्रा करने वालो घर से निकलने से पहले यह न्यूज जरूर पढ ले ताकि उनको परेशान नहीं होना पडे। यात्रियों ने रेलवे ने अपील कि वे ट्रेनो को नंबर देख जरूरत अनुसार अपने रूट से यात्रा करें।
ये 14 ट्रेनें की गई 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना ट्रेन 20 से से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर ट्रेन 21 से 23 मई तक रद्द
गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द
गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर ट्रेन 20 से 22 मई तक रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
- गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन 20 से 22 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर ट्रेन 20 से 22 मई तक अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 से 22 मई तक बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी
- गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 20 से 22 मई तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी
- गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन 20 से 22 मई तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 20 से 22 मई तक ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
- गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 20 से 22 मई तक बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन 21 से 23 मई तक अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 20 से 22 मई तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस ट्रेन 22 मई को हरिद्वार से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया अंबाला-पानीपत-रोहतक-दोभभाली-महम-हांसी-हिसार होकर संचालित की जाएगी।
. गाड़ी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार ट्रेन 20 मई को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-हांसी-महम डोभभाली-रोहतक-पानीपत-अंबाला होकर संचालित की जाएगी।
गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 20 से 22 मई तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी।