ASI राजबीर हत्याकांड: करवा चौथ की रात दो माह में आया था घर, पत्नी ने किया ऐसा कि पुलिस के उड गए होश

ASI RAJBIR

ASI राजबीर रेवाड़ी के GRP थाने में था तैनात, प्रोपर्टी विवाद के चलते खेला सारा खे
Gururgam Murder :रेवाड़ी के GRP थाने में तैनात ASI राजबीर की हत्या का राज खुल गया है। हत्या किसी ओर ने नही बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी, बेटे व बेटे के दोस्त के साथ सजिग रचकर की गई थी। पुलिस को गुमराह के लिए पत्नी ने एक गोली अपने हाथ में मार ली ताकि उस पर कोई शक नहीं करे।Rewari: ट्रांसफार्मर से क्वाईल व तेल चोरी

पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो हत्या में सारा खेल पत्नी को ही​ मिला। उसी ने अपने प्रेमी सहाब राम, बेटे यश उसके दोस्त अक्षय के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।

चरो काबू: हत्या की वारदात करवाचौथ की रात को घटित हुई थी। दरअसल, रेवाड़ी के GRP थाने में तैनात ASI राजबीर का अपनी पत्नी और बेटे यश के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते राजबीर दोनों से दूर हो गया था। पति की दूरी और प्रॉपर्टी को लेकर मृतक राजबीर की पत्नी सरिता और बेटे यश ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला।

जानिए कैसे बनाई प्लान: क्राइम वरुण दहिया की माने तो मृतक राजबीर के बेटे यश ने अपने दोस्त अक्षय की मदद से पिस्टल हासिल की। पिस्टल खरीदने के बाद वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग की। इसमे मृतक की पत्नी सरिता के प्रेमी सहाब राम को शामिल किया और वारदात को अंजाम दे डाला।Dharuhera: नपा ने अतिक्रमण करने वालो के काटे चालान

पति के सिर में मारी थी तीन गोलियां
राजबीर को सिर में तीन गोलियां मारी गई थीं। वहीं, मामले को अलग रूप देने के लिए मृतक राजबीर की पत्नी ने एक गोली अपने हाथ में भी मार ली थी। जिससे पुलिस को बरगलाया जा सके,

दो महीने से की जा रही हत्या की साजिश
एसीपी वरुण दहिया की माने तो मृतक ASI राजबीर यादव अपनी पत्नी सरिता और अपने बेटे यश के साथ सेक्टर-10 में रहता था। लेकिन प्रॉपर्टी विवाद के चलते पिछले 2 महीने से राजबीर अपने घर नहीं आ रहा था। करवा चौथ की रात राजबीर अपने घर आया और उसी रात मां-बेटे ने प्लानिंग करके राजबीर को मौत के घाट उतार दिया।

 

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan