Haryana: शास्त्रीय नृत्य, कथक और भरतनाट्यम पर आधारित 12 दिवसीय कार्यशाला व एक दिवसीय कार्यक्रम नूपुर 2024-25 के ऑडिशन (Nupur Audition 24-25)के लिए आवेदन करने की last date 15 जुलाई है।
DIPRO Rewari दिनेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में Haryana मूल के युवा व उभरते कलाकार जिनकी आयु 15 से 35 वर्ष हो, भाग ले सकते हैं। शास्त्रीय कथक नृत्य व भरतनाट्यम ऑडिशन में भाग लेने के लिए कोई यात्रा व दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। Nupur Audition
ये कागजात जरूरी: Nupur Audition आवेदक आवेदन करते समय नाम, विधा, आयु, जन्मतिथि, स्थान (जिला), पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई सहित भेजें। आवेदन के लिए मूल दस्तावेज (Aadhar card बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ, कैंसिल चेक, pan card का, पासपोर्ट साइज फोटो) और उनकी Photo copy साथ लेकर आएं।
ऑडिशन में चयनित कलाकार ही अंतिम कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। कमेटी का निर्णय अंतिम होगा।