Alwar: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, रविवार को फिर हुई 13 जनों की मौत

अलवर: सुनील चौहान। अलवर जिले में कोरोना का ग्राफ कम तो हुआ है, लेकिन अभी लगातार कोरोना से मौत होने का सिलसिला जारी है। रविवार को एक बार फिर 13 लोगो की मौत हो गई। इतना ही सूर्यनगर नगर काॅलाेनी में महज 10 दिन के दौराान काेराेना से पिता-पुत्र की माैत हाे गई। र​विवार को जिले में 461 नए पाॅजिटिव मिले हैं। अलवर शहर में पाॅजिटिव केसाें का ग्राफ काफी गिरा है। शहर में 84, भिवाड़ी व राजगढ़ में 34-34, तिजारा में 29, लक्ष्मणगढ़, खेड़ली व किशनगढ़बास में 28-28, मुंडावर में 27, मालाखेड़ा में 26, थानागाजी में 25, रैणी में 23, शाहजहांपुर में 22, बहराेड़ व रामगढ़ में 20-20, बानसूर में 17, काेटकासिम में 16 नए पाॅजिटिव मिले हैं।

राहत: राहत की बात यह है कि एक सप्ताह पहले ऑ​क्सीजन बैड के लिए मारामारी वाले सरकारी अस्पतालाें में अब ऑक्सीजन बैड भी खाली हाेने लगे हैं। रविवार काे सरकारी डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 751 में से 458 बैड खाली रहे। सामान्य बैड पर 417 में से 55 और ऑक्सीजन व आईसीयू के 334 बैड पर 238 मरीज भर्ती रहे। सामान्य अस्पताल में कुल 368 में से 193 बैड खाली रहे।

यहां सामान्य बैड पर 31, ऑक्सीजन बैड पर 132 और वेंटीलेटर विद आईसीयू में 12 मरीज भर्ती रहे। यानी ऑक्सीजन के भी 40 बैड खाली रहे। लाॅर्ड्स हाॅस्पिटल में 193 में से 121 मरीज, ईएसआईसी हाॅस्पिटल भिवाड़ी में 50 में से 33, ईएसआईसी हाॅस्पिटल अलवर में 100 में से 89 और मिलिस्ट्री हाॅस्पिटल में 50 में 22 बैड पर मरीज भर्ती रहे।

7019 एक्टिव केस, 1207 स्वस्थ हाेने पर डिस्चार्ज:
जिले में एक्टिव केस 7019 हैं, जबकि 1207 काे स्वस्थ हाेने पर डिस्चार्ज किया जा चुका। सरकारी और प्राइवेट डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 708 एवं डेडकेटेड काेविड हैल्थ सेंटर में 106 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 486 ऑक्सीजन सपाेर्ट, 131 आईसीयू, 80 वेंटीलेटर सपाेर्ट और 117 आइसाेलेशन बैड पर भर्ती हैं।

जबकि 6205 मरीजाें का हाेम आइसाेलेशन में इलाज चल रहा है। अलवर शहर मेें सर्वाधिक 1942 एक्टिव केस हैं, जबकि बानसूर में 275, बहराेड़ में 381, भिवाड़ी में 316, खेड़ली में 295, किशनगढ़बास में 396, काेटकासिम में 368, लक्ष्मणगढ़ में 333, मालाखेड़ा में 489, मुंडावर में 335, राजगढ़ में 401, रामगढ़ में 284, रैणी में 394, शाहजहांपुर में 381, थानागाजी में 182 एवं तिजारा में 247 एक्टिव केस हैं।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button