BREAKING NEWSHARYANA

Haryana: लिपिक, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के बाद अब हारट्रोन आईटी ​कर्मियों ने दी चेतावनी

Haryana: लिपिको की हडताल खत्म होते ही आगंनवाडी कार्यकर्ता हडताल पर आ गए है। वही अब हरियाणा की हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला की कार्यकारिणी ने रेवाड़ी विधायक को हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल की सेवाएं नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सरकार से मांग की है कि 25 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान विधायक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए बिल पास करवाकर हारट्रोन आईटी की सेवाएं नियमित की जाए
लद्दाख में आर्मी का ट्रक खाई में गिरा, हरियाणा के चार जवानों सहित 9 की गई जान, PM मोदी ने जताया दुख

इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्ष 2014 में हरियाणा सरकार नियमितिकरण की पॉलिसी बनाकर हारट्रोन के तहत कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं नियमित कर चुकी है। लेकिन वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा अभी तक हारट्रोन आईटी प्रोफेशन के हित में कोई नियमितिकरण की पॉलिसी नहीं बनाई गई है। WhatsApp Image 2023 08 20 at 1.36.47 PM

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी


दूसरे राज्यों मे किए जा रहे नियमित

उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्टेट ऑफ कर्नाटक व अन्य बनाम उमा देवी में पारित निर्णय पूरे भारत वर्ष को प्रभावित करता है न कि अकेले हरियाणा प्रदेश को। जब हमारे ही देश के विभिन्न राज्यों (जैसे हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, उड़ीसा, सिक्किम आदि) की सरकार अपने अधीन कार्यरत अनुबंधित आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण की पॉलिसी बना चुकी है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं बना सकती।

हरियाणा सरकार शीघ्र अति शीघ्र विधायक शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए उनकी सेवाएं नियमितिकरण हेतू पॉलिसी तैयार करें ताकि उनका व उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। इसके साथ ही हारट्रोन आईटी प्रोफेशन अपने परिवार का पालन-पोषण भी अच्छे तरीके से कर सके।WhatsApp Image 2023 08 20 at 2.35.16 PM

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

नियमितिकरण की पॉलिसी बनाए जाने तक नियमित कर्मचारियों की तरह ही हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को डीए, पीएफ, एचआरए आदि वित्तीय लाभ तथा केशलेस सभी मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाए।

इसके अतिरिक्त हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को प्रदान की जाने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि व अवकाशों में भी बढ़ोतरी की जाए।

इस मौके पर (श्री सत्यवीर राज्य संगठन महासचिव , सुनील कुमार जिला प्रधान,संगीता, अजय, नीलम, सुषमा देवी, अशोक, अश्वनी व अन्य साथी कर्मचारी मौजूद रहे।
************

BARISH
Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button