हरियाणा: नूंह में उपद्रव को लेकर अब शांति होने लगी है। हरियाणा पुलिस ने हिंसा फैलाने वालें को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है।
बडी सफलता: नूंह में बृजमंडल यात्रा से पूर्व हिंसा फैलाने वाले बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे तावडू सीआईए व फरीदाबाद पुलिस की सीआईए ने मंगलवार को काबू किया है। बिट्टू बजरंगी गौ रक्षक बजरंग दल के फरीदाबाद इकाई का प्रमुख है, जिसपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।रेवाड़ी बावल व कोसली में निकाली तिरंगा यात्रा

जानिए कौन है बिट्टू बजरंगी: बता दे कि बिट्टू बजरंगी पर 31 जुलाई को निकाली गई बृजमंडल यात्रा के दौरान भड़काऊ ब्यान देने का आरोप था। जांच में सामने आया था कि भड़काऊ ब्यान देने के चलते दो समुदायों मे नफरत की चिंगारी फैल गई थी।Rewari Crime: स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस सुरक्षा की खुली पोल, शराब ठेके पर लूट
बजरंग दल फरीदाबाद का प्रमुख काबू: नूह में शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह लगातार पुलिस और यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को चैलेंज करते हुए सुना गया था।
















