Accident News: रेवाड़ी से आगरा जा रही एक हरियाणा रोडवेज बस का अचालक टायर निकल गया। गनीमत यहीं रही कि बस पलटने से बाल बाल बच गई। बस में 23 सवारियां थी।
बता दे कि कोसली बस स्टैंड से सुबह हरियाणा रोडवेज की किमी स्कीम की बस कोसली से आगरा रवाना हुई थी। आगरा के लिए जाते समय कोसी कलां के पास बस का कंडक्टर साइड का टायर निकल गया और बेरिंग टूट गई।Accident News
मची अफरा तफरी: जैसे बस का टायर निकला तो बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई। अचानक से बस का टायर निकलने से बस में बैठी सवारी घबरा गई। हालांकि किसी को जान मान की हानि नहीं हुईAccident News
बडा हादसा टला: बताया जा रहा है जिस समय बस का टायर निकला उस समय बस की गति केल 50 km की ही थी। बस में सवारी कम होने की वजह से बस पलटने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।

















