मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Accident News: भिवाडी मोड पर दुकान में कार घुसी, सामान क्षतिग्रस्त, दो थ्री व्हीलर चालक भी आए चपेट में

On: November 12, 2024 6:15 PM
Follow Us:
भिवाडी मोड पर दुकान में कार घुसी, हजारों रूपए का सामान क्षतिग्रस्त, दो थ्री व्हीलर चालक भी आए चपेट में

शराब के नशे में था कार चालक, वारदात के बाद कार छोडकर भागा
Accident News : भिवाड़ी मोड़ एक दुकान में एक कार दो टैंपो को टक्कर मारते हुए दुकान के अंदर घुस गई। इस हादसे में दोनों टैंपो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं दुकान में भी काफी सामान खराब हो गया। वारदात के बाद कार चालक कार छोडकर फरार हो गया।Accident News

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेश्वरी के रहने वाले विक्रम कोशिक ने बताया कि उसने भिवाड़ी मोड पर शर्मा कोल्ड ड्रिंक व नमकीन भंडार के नाम से दुकान की हुई है। 10 नवंबर की रात को होडा कार ने उसकी दुकान के पास खडे दो टेपों को टक्कर मारी ।Accident News

यह भी पढ़ें  Haryana Crime: हरियाणा के रेवाड़ी का ईनामी बदमाश उतराखंड के जगंल में काबू
भिवाडी मोड पर दुकान में कार घुसी, हजारों रूपए का सामान क्षतिग्रस्त, दो थ्री व्हीलर  चालक भी आए चपेट में
भिवाडी मोड पर दुकान में कार घुसी, हजारों रूपए का सामान क्षतिग्रस्त, दो थ्री व्हीलर चालक भी आए चपेट में

जिससे टैंपों चालक घायल हो गए तथा टैंपो भी क्षतिग्रस्त हो गए। इतना ही इनके बाद कार दुकान में घुस आई। दुकान में डी फ्रिज, कांऊटर, कुर्सी व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदार के अनुसार कार की टक्कर से दुकान में करीब दो लाख रूपए का नुकसान हो गया है।Accident News

टैेंपो चालक गंभीर: पुलिस ने बताया कि टैंपो ड्राइवर एक ही टैंपो में बैठे हुए थे, जिसमें रंगाला का रहने वाला टैंपो ड्राइवर सुरेंद्र घायल हो गया। उसे भिवाड़ी उप जिला अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे ड्राइवर को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें  Haryana Rain Alert: पंजाब-हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश-बाढ़ से हालात बिगड़े, हरियाणा सीएम ने UAE दौरा किया रद्द

शराब के नशे में था चालक: पुलिस ने बताया कि कार में बैठे दोनों लोग शराब के नशे में थे। कार के अंदर से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, यह फोन भिवाड़ी की एवलोन गार्डन सोसाइटी में रहने वाले किसी पंकज का है।Accident News

घायल चालको को भर्ती करवया गया है। हादसे के बाद कार चालक कार को छोडकर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Accident News

यह भी पढ़ें  CET: हरियाणा में ग्रुप सी और डी की भर्ती के बदले नियम, जानिए अब कैसे होगी भर्ती

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now