ACB Haryana: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हरियाणा के सोहना में कई रियल एस्टेट अधिकारियो पर शिकंजा कस दिया है। इसी को लेकर दस साल पहलेजमीन घोटाले के आरोपों की जांच के बाद एसीबी ने शुक्रवार को अंसल हाउसिंग और अन्य रियल एस्टेट कंपनियों, पूर्व पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामल (FIR) दर्ज किया है।
शिकायत में जिन कंपनियों और लोगों को नामजद किया गया है, उनमें अंसल हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड, दिल्ली टावर्स एंड एस्टेट्स, एलीट डेवलपर्स, अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य शामिल हैं। ACB Haryana
बता दे कि इन कंपनियों ने फार्म हाउसों का विकास किया और उन्हें बेचा गसा। एसीबी ने यह भी कहा कि 1985-86 के राजस्व रिकार्ड में भूमि की स्थिति ‘गैर मुमकिन पहाड़ थी, लेकिन 1995 के रिकॉर्ड में इसे फार्महाउस, सड़क और मकान दिखा दिया गया। यानि बिल्डरो ने जमकर फर्जीवाडा किया।
क्यों कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT ) ने भी पूर्व में अरावली क्षेत्र में निर्माण पर रोक लगाई थी और गैर मुमकिन पहाड़ के संरक्षण की बात कही थी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस क्षेत्र में भूमि की बिक्री और खरीद में हेराफेरी के आरोपों की जांच की थी तो यह सही पाया गया कि इस जमीन को कालोनी में बदलने के लिए 1992 और 1996 के बीच दस्तावेजों में हेराफेरी की गई।

















