Haryana Political News: आरती राव इस बार लडेगी चुनाव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का​ टिकट को लेकर छलका दर्द

हरियाणा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बेटी को टिकट नहीं देने को लेकर एक बार फिर दर्द छलका है। ऐसे में एक बार लग रहा है कि इस बार अगर उनकी बेटी आरती राव को टिकट नही मिली तो वह निर्दलीय या फिर अपने मंच से चुनाव में कूद सकती है।Bhediya: ‘भेड़िया’ से पहले इतनी फिल्में दे चुके हैं वरुण धवन, जानिए कब हुए फेल और कब हुए पास

nnl 11zon
शुक्रवार को राव इन्द्रजीत सिंह गांव धौलेड़ा में स्वतंत्रता सेनानी श्योराम यादव उनकी पत्नी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। मंच भले ही स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति का था, लेकिन राव ने राजनीतिक तौर पर इलाके की जनता को आने वाले चुनाव का मैसेज जरूर दिया। मंच पर राव इंद्रजीत ने कई संकेत दिए।

इशारा करते हुए साधा निशाना: बेटी को टिकट नहीं देने का गुस्सा केंद्रीय मंत्री अभी तक भुला नहीं पाए है। साथ ही अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर बगैर नाम लिए निशाना भी साधा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आरती राव 2 बार चुनाव जीत सकती थी, लेकिन उसे टिकट ही नही मिली।

आरती राव चुनाव लडने का कर चुकी है एलान: केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आरती राव तीसरी बार इलेक्शन लड़ने की तैयारी में है। यह इलेक्शन पब्लिक के सहयोग से ही लड़ पाएगी। पार्टी के सहयोग से तो नहीं जीत पाएगी।

 

दरअसल, पिछले साल झज्जर जिले के पाटौदा में हुई राव इंद्रजीत सिंह की रैली में आरती राव ने अगला इलेक्शन जरूर लड़ने की बात कही थी। इस रैली में केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी अपनी पार्टी पर खूब तीर चलाए थे।
Entertainment News: ‘दृश्यम-2’ की कमाई ने उड़ाए होश, ‘यशोदा’ का बिगड़ा खेल
nn 2 11zon

संगठित होने का दिया संदेश: राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस बार पहली या दूसरी बार वोट डालने वाले युवाओं को नहीं पता कि इस इलाके के साथ कितना भेदभाव हुआ है। यह भेदभाव तब भी था जब पंजाब-हरियाणा के एक थे। हम एक इंच लेते और आधा इंच वापस धकेल देते।

उन्होंने कहा युवाओं को कहा कि गांव में बेशक लड़ लो, लेकिन जब इलाके की बात आए तो आने वाली पीढ़ी के लिए सभी 36 बिरादरी को संगठित होकर किसी एक की बात सुननी पड़ेगी। वरना अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग गाए जाओ।