धारूहेड़ा: वार्ड 14 के हरीनगर में शनिवार को एक हादसा टल गया। गली के घंसने से ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे सड़क पर फैली ईंटें से वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार चपेट में आकर घायल हो गया।Dharuhera
कालोनीवासियो ने हरिनगर मे कुछ माह पहले बनाई गई गली में उपयोग में लाए मैटिरियल के चलते गली धंस गई। गली के घंसने के कारण ही टेक्टर ट्राली पलट गई। वहीं पास से गुजर रहा कालोनीवासी गौरव की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा ईंटें लगने से वह घायल हो गया। इतना ही गली ट्राली पलटने से काफी देर मार्ग भी अवरूद्ध रहा। काफी देर ट्रेक्टर मालिक दूसरी ट्राली लेकर आया तथा वहां से ईटों व ट्राली का हटया गया।Dharuhera

















