Haryana Crime: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक छात्र ने अपने ही घर की तिजोरी से सोने की ईंट चोरी कर ली पिता ने जब तिजोरी खोली तो सोने की ईंट गायब देखकर उनके होश उड़ गए। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि ये करतूत उनके बेटे की है।Haryana Crime
परिवार के मुताबिक, छात्र को पहली बार यह दबाव उसके दो हमउम्र युवकों ने डाला, जिनमें से एक युवक घर पर काम करवाने के दौरान परिचय में आया था। दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई । बता दे कि आरोपी युवकों ने छात्र को घर से सोना और नकदी चोरी करने के लिए उकसाना शुरू कर दिया। जब छात्र ने मना किया तो आरोप है कि युवकों ने उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया और जान से मारने की चेतावनी दी। डर के कारण छात्र ने मजबूरन तिजोरी से सोने की ईंट निकाल ली और उनको लागर दे दी।Haryana Crime
सोने की ईंट गायब होने पर परिवार ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस अब छात्र द्वारा बताए गए दोनों युवकों की तलाश कर रही है और जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है इसको उकसाने में कौन कौन शामिल है तथा सोने की ईंट अब किसके पास है।

















