हरियाणा: हरियाणा के सिरसा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। सिरसा के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव ढूकड़ा निवासी SSB जवान सुरजीत सिंह देशसेवा के दौरान शहीद हो गए। शहीद जवान सुरजीत सिंह को मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि ट्रक पलटने से यह हादसा हुआ। हादसे से सूचना से गांव में मातम छा गया। सुरजीत सिंह शस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात थे और गुवाहाटी (असम) में ड्यूटी के दौरान एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। बता दे उसके दो भाई—अमर सिंह और रमेश कुमार (VLDA)—भी अपने-अपने क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।
15 दिन की छुट्टी बिताकर लौटे थे ड्यूटी : परिजनों के अनुसार, सुरजीत सिंह 20 दिसंबर को 15 दिन की छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे। ड्यूटी के दौरान हुए इस आकस्मिक हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
शहीद जवान सुरजीत सिंह को मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव ढूकड़ा निवासी किसान भंवरलाल सिंह के तीन पुत्रों में सुरजीत सिंह सबसे बड़े थे। उन्होंने गांव के राजकीय विद्यालय से 10वीं कक्षा पास करने के बाद वर्ष 2013 में SSB जॉइन की थी।

















