विदेश में लिए 7 फेरे, हरियाणा में बजी शहनाई

shadi 3

हरियाणा: हरियाणा के एक युवक यूएस मे शादी की तथा उसकी शहनाई हरियाणा में बजाई गई हैं। इतना ही लडके पक्ष की ओर से लडके घर बारात भी आई हैं बारातियो की खातरदारी भी गई है। लेकिन बारात बिना दूल्हन लिए अपने घर पहुंची है।

बता दे कि अमित ने सोनीपत के एक छोटे से गांव से निकल कर न केवल खुद को स्थापित किया, बल्कि आज अपनी अनोखी शादी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।भारत में 5G के बाद 6G की तैयारी, PM Modi ने लॉन्च किया रिसर्च सेंटर
shadi 1 1
जानिए कौन है अमित
सोनीपत के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित लाकड़ा व करनाल की आशु अमेरिका में अपनी अलग-अलग कंपनी बनाकर काम कर रहे हैं। अमित ने साल 2014 में मलेशिया में मर्चेंट नेवी में नौकरी ज्वाइन की थी।

समुंदर पार जाकर सोनीपत के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित और करनाल की आशु विवाह के बंधन में बंध गए हैं। विदेशी जमीन पर रहकर भी परंपरागत हरियाणवी रीति रिवाज को जिंदा रखते हुए दोनों ने मिसाल कायम की है।

Weather Alert: अभी नहीं थमा नहीं है बारिश का दौर, हरियाणा में इस दिन होगी झमाझम बारिश
आन लाईन दिया आशीर्वाद: विवाह की सभी रस्में हरियाणा में स्क्रीन के माध्यम से ही पूरी की गई। दोनों की जोड़ी ने विदेश में एक साथ 7 फेरे लेकर 7 जन्मों की कसम खाई है। दूल्हा दुल्हन को दोनों ही परिवारों ने ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से आशीर्वाद दिया है।