Haryana News: पदोन्नत होने के लिए South Range Rewari के 531 जवानों ने दी परीक्षा, जानिए कितने हुए पास
चेयरपर्सन आईजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी श्रीमती नाजनीन भसीन, आईपीएस की अध्यक्षता में आयोजित हुई बी-1 परीक्षा।

Haryana News पुलिस विभाग में सिपाही से मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नत होने के लिए विभागीय परीक्षा बी-1 का आयोजन किया जाता है। बी-1 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जवानों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में परीक्षण दिया जाता है। परीक्षण उत्तीर्ण करने के बाद जवानो को मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नत किया जाता है।South Range Rewari
यहां हुई परीक्षा: राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाडी की कंप्यूटर लेब में रेंज स्तरीय बी-1 परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा में जिला रेवाडी, पलवल, नुहं व महेन्द्रगढ़ के जवानों ने भाग लिया है। आनलाईन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले जवानों को परेड की परीक्षा से भी गुजरना होगा। उसमें सफल होने वाले प्रतिभागियों का मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।Haryana News
चेयरपर्सन आईजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी श्रीमती नाजनीन भसीन, आईपीएस ने बी-1 की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी में स्थित सभी कंप्यूटर लेबो का निरीक्षण किया तथा परीक्षा के प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा को सफलता से सम्पन्न कराने के लिए एसपी नूंह श्री राजेश कुमार व डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम डॉ राजेश कुमार मोहन भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।South Range Rewari
इसके अलावा परीक्षा को सुचारू व सुगम तरीके से पूर्ण कराने के लिए एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा भी मौजूद रहे। उन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए परीक्षा को सफलतापूर्वक हल करने के गुरु मंत्र भी जवानों को दिए। बी-1 परीक्षा को सफल बनाने के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई गई। बी-1 परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन एक विशेष सॉफ्टवेयर पर आयोजित की जाती है।South Range Rewari
जिसमें बहुविकल्पीय 140 प्रश्न आते है। परीक्षा में पुरुष व महिला सिपाही दोनो शामिल है। प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होता है तथा नेगेटिव मार्किंग भी है। परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए प्रतिभागी को 70 अंक लेने होते है। बी-1 परीक्षा में साऊथ रेंज रेवाड़ी के जिला रेवाडी, पलवल, नुहं व महेन्द्रगढ़ के 531 जवानो ने हिस्सा लिया था। जिनमे 218 जवान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है।South Range Rewari