मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: विद्या​र्थियों की बल्ले बल्ले, 45 निजी संस्थानों में शुरु होगी B-Pharmacy, नहीं रहेगी दाखिले की मारामारी

On: March 14, 2025 6:26 PM
Follow Us:
Medical College in Sirsa: Medical college will be built in this city with Rs 832 crores, CM will perform bhoomi pujan on 21st November.

 Haryana:  B-Pharmacy Admission: हरियाणा में B-Pharmacy की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में B-Pharmacy में प्रवेश लेना पहले से आसान होगा। हरियाणा सरकार ने 45 नए निजी संस्थानों को B-Pharmacy पाठ्यक्रम संचालित करने की मान्यता दे दी है।

Haryana State Technical Education Society (HSTES) ने इन संस्थानों को आवश्यक मानकों के आधार पर मंजूरी दी है, जिससे योग्य संस्थान नए सत्र से कक्षाएं शुरू कर सकेंगे। हरियाणा में इस समय 19 जिलों में कुल 99 फार्मेसी कॉलेज हैं, जिनमें से सिर्फ 9 सरकारी संस्थान हैं, जबकि बाकी स्व-वित्तपोषित (Self-financed) संस्थान हैं।

हर साल मेरिट में स्थान पाने के लिए छात्रों को कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है। मौजूदा समय में प्रदेश के इन संस्थानों में लगभग 7 हजार सीटें उपलब्ध हैं। लेकिन Charkhi Dadri, Fatehabad और Mewat जैसे जिलों में एक भी B-Pharmacy कॉलेज नहीं है, जिससे वहां के छात्रों को अन्य जिलों में जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें  Haryana: थोड़ी देर में मंच पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, इस हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर रोक

नए कॉलेज खुलने से बढ़ेंगी सीटें

अब 45 नए संस्थानों के शुरू होने से B-Pharmacy के लिए सीटों की संख्या बढ़ेगी और छात्रों को अपने ही जिले में पढ़ाई का मौका मिलेगा। Haryana State Technical Education Society के सचिव डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि हाल के वर्षों में फार्मेसी पाठ्यक्रम की लोकप्रियता काफी बढ़ी है, इसी वजह से नए संस्थानों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि Diploma Engineering के लिए नए संस्थानों की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन B-Pharmacy के लिए छात्रों की बढ़ती मांग को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: सबसे कम उम्र की युवा लेखिका बनी Nandini , अब केंद्र सरकार देगी 50 हजार रुपए मासिक छात्रवृत्ति

हरियाणा में B-Pharmacy संस्थानों की स्थिति

वर्तमान में हरियाणा के सिर्फ 8 जिलों में ही सरकारी B-Pharmacy कॉलेज मौजूद हैं:

  • Rohtak – 2 सरकारी संस्थान
  • Bhiwani, Gurugram, Hisar, Kurukshetra, Rewari, Sirsa, Sonipat – 1-1 सरकारी संस्थान

इसके अलावा निजी संस्थानों की संख्या निम्न प्रकार से है:

  • Gurugram – 17
  • Sonipat – 11
  • Jhajjar – 7
  • Palwal – 6
  • Rohtak – 5
  • Hisar, Sirsa, Kaithal, Karnal, Faridabad, Yamunanagar – 4-4
  • Bhiwani, Ambala, Mahendragarh, Panchkula, Panipat – 3-3
  • Kurukshetra, Rewari – 2-2
  • Jind – 1

छात्रों को क्या होगा फायदा?

  1. सीटों की संख्या बढ़ेगी: पहले जिन छात्रों को मेरिट के कारण प्रवेश नहीं मिल पाता था, उन्हें अब नए संस्थानों में दाखिला मिल सकेगा।
  2. अपने जिले में शिक्षा: छात्रों को दूर-दराज के जिलों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और खर्च की बचत होगी।
  3. बढ़ेगा फार्मेसी का स्कोप: फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और अधिक छात्रों को इस क्षेत्र में करियर बनाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें  किसानों की बल्ले बल्ले, अब इन फसलों की बढाई MSP

हरियाणा सरकार और Haryana State Technical Education Society के इस फैसले से प्रदेश में B-Pharmacy की पढ़ाई को नया विस्तार मिलेगा। अब छात्रों को अधिक विकल्प मिलेंगे और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने का अवसर मिलेगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now