नूंह-अलवर हाईवे पर बनेेंगें 4 फ्लाईओवर, घंटो का सफर होगा मिन्टो में

OVERBRIJ

गुरूग्राम: सड़क एवं परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने नूंह-अलवर हाईवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के बाद बडा कदम उठाने जा रही है। नूंह-अलवर हाईवे को फोरलेन बनाने पर फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक, नगीना के बड़कली चौक, भादस शिकरावा रोड और गोहाना चौक समेत 4 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। जबकि पहले, केवल बड़कली चौक और गोहाना चौक पर फ्लाईओवर बनाया जाना प्रस्तावित था।Haryana News: आज से तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगे पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारी, जानिए क्या है मागें

700 करोड आएगा खर्च
करीब 47 किलोमीटर लंबे हाईवे को फोरलेन बनाने पर 700 करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्चा आएगा। यह हाईवे अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। अगले साल के अंत तक बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले इसकी आधारशिला की तैयारियां कई विभागों द्वारा की जा रही हैं।

HIGHWAY

मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर हाइवे में पॉलिटेक्निक कॉलेज मालब के सामने से मालब गांव के ऊपरी जंगल से होते हुए आकेड़ा पुल के पास पहला बाईपास बनेगा। दूसरा बाईपास मढ़ी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सामने से भादस गांव के नीचे से होते हुए आसाईसिका मोड़ पर निकलेगा।‘Ayushman Card बनाओ, 5 लाख तक मुफ्त इलाज पाओ, जानिए कैसे बनवाए कार्ड?

कुछ फेरबदल के बाद सड़क एवं लोक निर्माण विभाग नूंह ने रिपोर्ट निर्माण भवन चंडीगढ़ को भेजी है।यातायात बहुत ज्यादा है, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं रोजाना होती हैं। नूंह-अलवर फोरलेन हाईवे नूंह क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करेगा।

फोरलेन बनने वाले इस हाईवे पर नए पेट्रोल पंप बनाने के लिए कई एजेंसियां सर्वे करने में जुटी हुई हैं। माना जा रहा है कि इससे रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

जिला सड़क एवं लोक निर्माण विभाग नूंह के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में कुछ फेरबदल किए गए हैं। अब 47 किलोमीटर लंबे हाईवे पर 4 फ्लाईओवर और 2 बाईपास बनाए जाने हैं। मोडिफाई करते हुए रिपोर्ट भेजी गई है
शमशेर सिंह, कार्यकारी अभियंता