केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव 10 अप्रैल को रेवाडी में

 

रेवाड़ी: सैनी सभा की ओर से महात्मा ज्योतिबा फूले के जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर प्रबंधकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभा पदाधिकारियों व कालेजियम सदस्यों को विभिन्न प्रभार सौंपे गए।

प्रो. जयप्रकाश यादव होगें तीन साल के लिए आईजीयू के कुलपति-Best24news

सैनी सभा के प्रधान शशिभूषण सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी व राजस्थान से राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

आप ने चलाया रेवाडी मे सदस्यता अभियान, सैकड़ों ने थामा दामन-Best24news
इसके अतिरिक्त हरको बैंक के चेयरमैन अरविद यादव, आल इंडिया सैनी समाज के अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी व पूर्व अध्यक्ष श्रीपाल सैनी विशेष रूप से शामिल होंगे। महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह को लेकर सभा की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी के निमित रविवार को सैनी सभा रेवाड़ी प्रबंधकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए मोहल्ला स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

फसल बिकते ही 72 धंटे में खाते में पहुंच जाएगा पैसा, बस किसान ये करना न भूलें-Best24news

सभा सचिव धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि सैनी सभा के लिए यह गौरव की बात है कि महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों के बावजूद मुख्य अतिथि के तौर पर आने के लिए समय दिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रबंधकारिणी के अलावा कालेजियम सदस्यों को विभिन्न प्रभार सौंपे गए हैं। बैठक में पूर्व प्रधान रोशनलाल सैनी, संरक्षक सूर्यकांत सैनी, उपप्रधान हरि सिंह सैनी, सचिव धर्मेंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष सर्वेश सैनी, कार्यकारिणी सदस्य गिरधारीलाल व सुंदरलाल के अलावा कालेजियम सदस्य हरिराम सैनी, बाबूलाल, रतिराम, लव सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।