26 सितंबर को आयोजित एचएसएससी परीक्षा के लिए 20 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिले में 26 सितंबर को 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी एचएसएससी की पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर परीक्षा
रेवाड़ी: सुनील चौहान। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिला रेवाड़ी में 26 सितंबर को पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर पद के लिए विभिन्न केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा को नकल रहित व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा जिला शिक्षा अधिकारी कोर्डिनेटर रहेेगे।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार में परीक्षा के लिए नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं को नकल रहित व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिले में 25 डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है, जिनमें 5 डयूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए है, जो अपने निर्धारित केन्द्रों पर डयूटी पर तैनात रहेगें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केंद्रोंं के नाम, डयूटी मजिस्ट्रेट, सेंटर सुपरवाईजर के साथ सेंटर के लैंडलाइन नंबर की सूची तैयार करें। उन्होंने सभी डयूटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि पेपर ले जाते समय पेपर पैकिंग सील को पहले चेक करे तथा पैकिंग सील परीक्षा केन्द्र में सुपरवाईजर व परीक्षार्थी की उपस्थिति में ही खोले।
डीसी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर परीक्षा की परीक्षा प्रात:कालीन सत्र में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान चेकिंग के लिए फ्लाइंंग स्कवायड की भी नियुक्ति की जाएगी साथ ही एसडीएम व हम स्वयं भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं से भी इस बारे में शिकायत आई तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
डीसी ने बताया कि परीक्षा प्रात: 9:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परिक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 7:00 बजे से 8:00 बजे के बीच में रिपोर्ट करनी होगी, प्रात: 8:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी प्रवेश पत्र पर लगे फोटो सहित अन्य जांच करने उपरंात प्रार्थी को आगे जाने की अनुमति देगा, बिना एडमिट कार्ड के किसी को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। किसी परीक्षार्थी को अपने साथ कोई मोबाईल फोन, बैल्ट, किसी प्रकार की घड़ी, पहनने वाले आभूषण जैसे चैन, अगूठी, ईयर रिंग, कोई भी इलैक्ट्रोनिक्स और संचार यंत्र, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, फ्लयूड आदि परीक्षा केन्द्र की परिधि में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सेंटर्स के बाहर गाडिय़ों को खड़ा न होने दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी परीक्षार्थी गाड़ी में आता है तो उसे परीक्षा केन्द्र से कम से कम 200 मीटर दूरी पर ही खड़ा करें, ताकि परीक्षा सेंटर के पास भीड़ न हो।
बैठक में एडीसी आशिमा सांगवान, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीएसपी हंसराज, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी व नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

जिला में इन परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा:
रेवाड़ी जिला में लिखित परीक्षा के लिए 27 लोकेशन पर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जोकि जैन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ब्वायज, सैनी सीनियर सकैण्डरी स्कूल, अहीर कालेज रेवाडी, सनगïलो इंटरनेशनल स्कूल सहारनवास, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना, माता राज कौर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैैक्नोलॉजी सहारनवास, सूरज सीनियर सकैण्डरी स्कूल दिल्ली रोड, केएलपी कॉलेज रेवाड़ी, आरपीएस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दिल्ली रोड, यूरो इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली रोड़, यदुवंशी शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पटौदी रोड में दो-दो परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है, इसके अलावा रा.क.व.मा.वि. रेवाडी, राजकीय ब्वायज व.मा.वि. रेवाडी, आरडीएस पब्लिक गल्र्स कॉलेज, होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल गढ़ी बोलनी रोड, राज इंटरनेशनल स्कूल लियो चौक, राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-18 रेवाडी, सोमाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी गढी बोलनी रोड रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल जोनावास, स्वामी उमा भारती पब्लिक स्कूल झज्जर रोड, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड, जैन गल्र्स सीनियर सकैण्डरी स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल सरकुलर रोड, हिन्दू सीनियर सकैण्डरी स्कूल मॉडल टाउन व माउंट लिट्रा जी स्कूल दिल्ली रोड में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan