Haryana: डॉ काउंट सीजर मैटी की 216 वीं जयंती मनाई

चेयरमैन कंवर सिंह द्वारा मैटी जी की फोटो के आगे दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
धारूहेड़ा: इलेक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर काउंसिल और बालाजी हॉस्पिटल द्वारा में इलेक्टोपैथी जनक डॉ काउंट सीजर मैटी की 216 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
धारूहेड़ा: इलेक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर काउंसिल और बालाजी हॉस्पिटल द्वारा में इलेक्टोपैथी जनक डॉ काउंट सीजर मैटी की 216 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

Haryana : इलेक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर काउंसिल और बालाजी हॉस्पिटल धारूहेड़ा द्वारा में इलेक्टोपैथी जनक डॉ काउंट सीजर मैटी की 216 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

चेयरमैन कंवर सिंह द्वारा मैटी जी की फोटो के आगे दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इलेक्ट्रोपैथी पूर्णतया हर्बल चिकित्सा पद्धति है, जिसकी दवाइयां पेड़ पौधों के अर्क द्वारा तैयार की जाती है। Haryana

इसका शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता और यह हर प्रकार के रोगों में एक कारगर पद्धति है चेयरमैन कंवर सिंह ने कहा आज के इस आधुनिक युग में यह पद्धति अपनी अलग पहचान बना रही है। Haryana

उन्होंने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी चिकित्सकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बधाई दी। इस अवसर पर काउंसिल के अध्यक्ष डॉ ललित गोला, महासचिव डॉ असलम, उपाध्यक्ष डॉ संजय आर्य, डॉ अंजू कुशवाहा, डॉ सुंदर, डॉ सुरज्ञान, डॉ रमेश बलवाड़िया, डॉ मुनीलाल, डॉ हरीश चौधरी राकेश कुमार आदि चिकित्सक मौजूद रहे। Haryana