मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

2 करोड चोरी: घर से चोरी करने वाले दोनों नौकर​ रिमांड पर

On: December 20, 2021 2:56 PM
Follow Us:

50 लाख रूपए लेकर दोनो चोरो को पुलिस ने छोड दिया था
थानाधिकारी सस्पेड होने पर जागी पुलिस चोरो को किया काबू
हरियाणा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक वकील के घर 2 करोड़ रुपए कैश चोरी करने और बहादुरगढ़ में 50 लाख की हेराफेरी के मामले में हरियाणा के बहादुरगढ़ पुलिस दो नौकरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं बहादुरगढ़ पुलिस ने मकान मालिक वकील दंपति से भी पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन वह घर पर नहीं मिले।

बता दें कि नोएडा निवासी वकील गीता चौधरी के घर पर दोनों आरोपियों उमेश व गोलू नौकर थे। घर में ही दोनों को कमरा दे रखा था। प्रशांत चौधरी के घर अलमारी में रखे पैसों पर उनकी नजर पड़ी थी। 15 दिसंबर को दोनों नौकर ने मिलकर 2 करोड़ रुपए चोरी कर लिए थे। रात में ही दोनों चोर पैसों से भरे बैग को लेकर हरियाणा के बहादुरगढ़ आ गए थे। मगर कुछ देर में ही वे पकड़े गए थे। तब बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।

Rewari News: विधायक ने उठाया विस में धारूहेडा व रेवाडी बस स्टैंड का मुद्दा

उनको चोरी के पैसों के साथ थाने में तो लाया गया था, मगर उन पैसों में से 50 लाख रुपए की हेराफेरी किए जाने का आरोप है। इस मामले में हैड कॉन्स्टेबल राजेंद्र के खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। इतना ही नहीं लाइनपार थाना प्रभारी अशोक कुमार को सस्पेंड भी किया जा चुका है। हेड कॉन्स्टेबल 4 दिन के रिमांड पर चल रहा है। अब तीनों आरोपियों को कल यानि मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Rewari: पिता बेटे के लग्न में व्यस्त, चोर दिनदहाडे उठा ले गए उसकी बाइक

परिचित ने ही दी थी सूचना:
वकील गीता चौधरी के घर से करीब दो करोड़ कैश चोरी कर नौकर उमेश और गोलू उसी रात बहादुरगढ़ में लाइनपार स्थित अपने परिचित राजकुमार के पास आ गए। देर रात बैग के साथ दोनों युवक आए तो राजकुमार को शक हुआ। संयोग वश कुछ समय बाद गीता चौधरी का राजकुमार के पिता के पास उमेश के संबंध में फोन आ गया। जब दोनों सो रहे थे तो राजकुमार ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को बैग समेत काबू कर लिया गया।

Raids at Private Hospital : नहीं थम रहा लिंंग जांच गिराह का खेल

बैग मे कम थे 50 हजार: बैग में काफी मात्रा में रुपए थे। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र और एक होमगार्ड के साथ वहां गया। उमेश और गोलू को काबू किया गया। करीब डेढ़ बजे पुलिस इन्हें थाने ले आई। फिर कुछ समय बाद गीता व उसका पति भी थाने आ गए। वे बोले कि हम नोएडा में ही कार्रवाई कराएंगे। जाते वक्त उन्होंने यह भी कहा कि 50 लाख रुपए कम हैं। किसी तरह यह भनक अधिकारियों के कानों तक पहुंच गई। इसके बाद 16 दिसंबर को एसपी वसीम अकरम, एएसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य अधिकारी दिनभर तफ्तीश में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें  New Highway: नए हाईवे के लिए 13300 एकड जमीन होगी अधिग्रहित, जमीन के भाव छूने लगे आसमान

दोनो नौकर काबू, लिए रिमांउ पर: इस मामले में 50 लाख के घपले की बात सामने आई। यह भी सामने आया कि रुपयों और पकड़े गए चोरों को बिना आवश्यक कार्रवाई जाने दिया। इस लापरवाही और अनदेखी पर संज्ञान लेते हुए एसपी वसीम अकरम ने एसएचओ लाइनपार अशोक कुमार और हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र को सस्पेंड कर दिया। साथ ही हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र की अहम भूमिका पाए जाने पर उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया। अब इस मामले में चोरी करने वाले दोनों नौकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: शिवपुराण के समापन पर पूर्ण आहुति के साथ हवन व भंडारा अयोजित

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now