धारूहेडा: एक दो नहीं बल्कि लगातार 18 Hours बिजली गुल रही। बिजली गुल होने से बिजली के साथ पानी को लेकर हा हाकार मच गया। बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। नाराज ग्रामीणों ने नंदरामपुर बास रोड पर रामजस नगर के निकट सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और विद्युत निगम विभाग के अधिकारियो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जाम के चलते नंदरामपुर बास रोड वाहनो की लंबी कतारे लग गई। सूचना पाकर विद्युत निगम के एसडीओ पी प्रताप व थानाधिकारी विरेंद्र सिंह ने ग्रामीणो का समझाते हुए जाम खुलवाया।
गौरतलब है कस्बा धारूहेडा में बिजली का भारी कटोती हो रही है। इन दिनों बिजली कटौती गंभीर समस्या बनी हुई है। बास रोड कालोनीवासी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। लोगों के मुताबिक रातों की नींद और दिन का चैन बिजली कटौती ने छीन रखा है। बार बार निगम को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है। बिजली किल्लत मे पानी के लिए हा हाकार मचा हुआ हैं।
समस्याओ को लेकर गभीर नही: ग्रामीणो को आरोप है कि शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। कालोनियो मे दस दस घंटे बिजली गुल हैं। कहीं तार टूट रहे है तो कही ट्रासंफार्मर से फेस खराब हैं। समस्या को लेकर कोई सुनवाई नही की जा रही है। कालोनी में पिछले दो दिन लाईट ही नहीं है। लाईट के अभाव में पानी की किल्लत बनी हुई है।
जाम में फसे वाहन: ग्रामीणो की ओर से जाम लगाने बास रोड दूर दूर तक वाहनो की कतारे लग गई। जाम की सूचना पाकर थाना धारूहेडा पुलिस ने भगत सिंह चौक से वाहनो को डायर्वट करवाया ताक बास रोड पर जाम मे भीड नहीं लगे। नंदरामपुर बास रोड पर करीब दो दर्जन कालोनियो के साथ राजस्थान खुशखेडा औद्योगिक कस्बे मे वाहन यही से गुजरते है।
केबल फाल्ट से थी समस्या: बिजली की किल्लत चल रही है। आगे से जितनी बिजली बिल रही है उसे पूरी तक आपूर्ति की जा रही है। गर्मी के चलते बिजली की किल्लत ज्यादा हो गई है। रामजस नगर में खरखडा से बिजली आपूर्ति हो रही है। अंडर ग्राउड केबल मे फाल्ट थी उसे ठीक करवा दिया गया है।
पी प्रताप सिंह, एडीओ विद्युत निगम धारूहेडा
धारूहेडा: नंदरामपुर बास रोड पर रामजस नगर के पास जा