Bhiwadi/Dharuhera : दो साल से अधर में लटकी दो सडकें, सीएम विंडो पर दी शिकायत
धारूहेडा: सुनील चौहान। नंदरामपुर बास से राजस्थान को जोडने वाली दो सडको केा निर्माण करीब दो साल से अधर में लटका हुआ है। गांव निवासी विरेद्र सिंह व महेश कुमार की ओर उपायुक्त को शिकायत सडक निर्माण की मांग की है। उपायुक्त की दी शिकायत मे बताया करीब दो साल पूर्व लोक निर्माण विभाग की ओर से नंदरामपुर बास से गांव थडा तक करीब 1.8 किलोमीटर तथा गावं राबडका तक करीब 1.2 किलोंमीटर बनाने के लिए ककरीट बिछाए गए थे। लेकिन करीब दो साल से यह काम पूर्णतया बंद पडा हुआ है। दोनो सडकों पर दिनरात वाहन दौडते है। अधूरी पडी सडक से लोग परेशान है। इससे पहले भी एक बार ग्रामीणो की ओर से दोनों सडको के निर्माण की शिकायत दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अब दोबारा से उपायुक्त को शिकायत देकर अधूरे पडी सडक निर्माण की मांग की है।