Road Jam for water in rewari: पानी किल्लत को लेकर जैतडावास की महिलाएं उतरी सडकों पर, लगाया जाम
रेवाडी: सुनील चौहान। जिले के गांव जैतड़ावास के ग्रामीणों ने पेयजल की अनियमित आपूर्ति से परेशान होकर बुधवार को रेवाड़ी शाहजहांपुर रोड पर जाम लगा दिया। लगभग 1 घंटे तक लगाई जाम की वजह से वाहनों की कतार लग गई और वहां चालकों को काफी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जाम लगाने वाली महिलाओं और गांव के लोगों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन ग्रामीण पेयजल संकट से इस कदर गुस्साए हुए जनस्वास्थ विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।
गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में पिछले 2 साल से पेयजल की है संकट बना हुआ है। जिसके समाधान को लेकर उनकी तरफ से जनस्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। गांव में कुछ ही देर के लिए सप्लाई आती है जिससे सभी घरों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, ऐसे में लंबे समय से उन्हें पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है।
अब गर्मी के दौरान पेयजल आपूर्ति का समय बढ़ाने की बजाय लगातार कम किया जा रहा है। जिससे पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं ने बताया कि इस बाबत पंप ऑपरेटर को भी समस्या से अवगत कराएगा लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया।
गांव के लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करा कर पेयजल आपूर्ति में सुधार किए जाने की मांग की लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ। अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने के बाद बुधवार दोपहर को गांव की महिलाओं ने शाहजहांपुर रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस महिलाओं को समझाने का प्रयास किया महिलाएं अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गई। जेई ने आपूर्ति में सुधार का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।