12 बोतल शराब के साथ एक काबू
धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में अवैध शराब धडल्ले से बिक रही है। शराब माफियो पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने बेस्टेक मॉल के पास एक युवक से 12 बोतल शराब बरामद की है। आरोपित की पहचान धारूहेडा निवासी जसबीर के रूप में हुई हैंं। सैक्टर छह पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी एक युवक शराब लेकर सेक्टर छह ओर पैदल आ रहा है। पुलिस ने बेस्टेक माल के निकट एक युवक को रोककर चैक किया तो एक प्लास्टिक के कटटे में 12 बोतल देशी शराब थी। शराब के बारे में आरोपित युवक कोई जबाव नहीं दे पाया। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपित के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।