हरियाणा की 107 की बुजुर्ग महिला ने राजस्थान में लहराया परचम, 12 अवार्डो पर कब्जा

हरियाणा: अक्सर 100 साल से ज्यादा उम्र में लोग बडी मुश्किल धूमते फिरते है। लेकिन हरियाणा (Haryana news)  के चरखी दादरी की 107 की दादी रामबाई ने राजस्थान (Rajasthan sports) में परचम लहाराया है। 19वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप राजस्थान मे इस परिवार की तीन पीढ़ी की चार महिलाएं राजस्थान के अलवर (Alwar)  में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आठ स्वर्ण समेत 12 पदक जीतने में कामयाब रहीं।

Rewari News: गौशाला को एक लाख रुपये का दिया दान, पोते के लग्न उत्सव पर सराहनीय पहल

RAMABAI

बता दे कि 19वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप राजस्थान के अलवर में हो रही है। इसमें रामबाई  (rambai) के परिवार से चार महिलाओं ने अलग-अलग आयुवर्ग में भाग लिया। 107 वर्षीय रामबाई ने 100 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीते। उनकी 70 वर्षीय बेटी सुंदर देवी ने तीन किलोमीटर की पैदल चाल और शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जबकि डिस्कस थ्रो में रजत पदक पाया।

Strike पर बैठे पटवारियो को बडा झटका, अब हरियाणा में होगी पटवारियों की नई भर्ती

रामबाई की 65 वर्षीय छोटी बेटी संतरा देवी ने 3 किलोमीटर चाल में स्वर्ण, शॉटपुट में कांस्य पदक और डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीता है। वहीं, रामबाई की दोहती 40 वर्षीय शर्मिला ने भी तीन स्पर्धाओं में से दो में स्वर्ण और एक में रजत पदक जीता। शर्मिला ने तीन किलोमीटर पैदल चालक और डिस्कस थ्रो में स्वर्ण जबकि शॉटपुट में रजत पदक जीता है।

दादी से करवाया सम्मनित

इस चैंपियनशिप के आयोजकों ने पदक विजेता बहनों संतरा देवी और सुंदर देवी समेत शर्मिला को रामबाई के हाथों सम्मानित करवाने का आग्रह किया। रामबाई ने कहा कि उन्हें दोनों बेटियों और दोहती को सम्मानित करके बेहद अच्छा लगा। खुद से ज्यादा उनके पदक जीतने की खुशी हुई।

पहले ‘मुधशाला’ अब ‘जल’ घोटाला, दिल्ली में ED Raid

दादी की फोटो वायरल: 107 साल की बुजुर्ग महिला की अवार्ड लेने की फोटो खूब वायरल हो रही है। लोग कर रहे है दादी में 27 साल जैसी एनर्जी है। एक बार हरियाणा में दूध दही का खाना की मिशाल को कामयाब कर दिया है।