Railway News: जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर सहित छह रूटों की 100 ट्रेने होगी रद्द, जानिए क्यों

TRAIN CANCELED

राजस्थान: जोधपुर मंडल में फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ के बीच नॉन-इंटरलाकिंग का काम शुरू कर दिया गया है। इस निर्माण कार्य का असर उत्तर पश्चिम रेलवे की तकरीबन 100 ट्रेनों पर पड़ेगा। ये रद्दीकरण 23 दिसंबर से शुरू हो जाएगा.

निर्माण कार्य के कारण पिछले काफी समय से ट्रेनों का रद्दीकरण किया जा रहा है। इसके तहत जयपुर जंक्शन से गुजरने वाले रेलयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Diwali Offer : सिर्फ 101 रूपए देकर Vivo X90 फोन ले जाएंगे अपने घर

दिसंबर के महीने में उत्तर पश्चिम रेलवे के किसी भी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भारी परेशानी होने वाली है। जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू कर दिया गया है। ये काम ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत किया जा रहा है।

इसके तहत काम पूरा होने तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। हालांकि यूं तो इसके तहत करीब 100 ट्रेनें प्रभावित होंगी लेकिन 55 ट्र्रेनों के पहिए भी थमेंगे। कोई ट्रेन एक दिन तो कोई दो या तीन तक रद्द रह सकती है।Rewari: सेल्समैन की सूझ से बची JAGDISH WINE DHARUHERA से लाखों रूपए की लूट, जानिए कैसे?

100 से अधिक ट्रेने होगी प्रवाभित
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि देश में इस समय सभी बड़े रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ चलाई जा रही है। जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर और बीकानेर जंक्शन भी शामिल हैं।

जैसे जैसे काम आगे बढ़ता जाएगा वैसे वैसे ट्रेनों का रद्दीकरण भी बढ़ता चला जाएगा! रेलवे के पास यात्रियों को विकल्प देने की सुविधा तो नहीं है लेकिन ट्रेनों का रद्दीकरण कम से कम समय के लिए किया जा रहा है।