Gurugram: साइबर सीटी में जल्द ही दौड़ेगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, यहां जानिए रोड मैप

गुरूग्राम: साइबर सीटी ग्ररूग्राम में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोगो को जल्दी यात्रा करवाने के लिए मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड गुरुग्राम (GMCBL) 100 इलेक्ट्रिक बसों के उतारने वाली है।Rewari: बीमा कंपनी के कार्यालय को जडा ताला
ये बसे गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे, द्वारका- एक्सप्रेसवे, एसपीआर, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर मानेसर तक और गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे तक चलाया जाएगी ताकि लोगों को आवागमन के लिए बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
जानिए क्या है बसो के लिए रूट मेंप
सिटी सेंटर से सेक्टर- 109, शंकर चौक से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, फरुर्खनगर से डाबौदा होते हुए पटौदी, पचगांव से जमालपुर होते हुए फरुर्खनगर, हयातपुर से पातली होते हुए मुबारिकपुर और न्यू कॉलोनी से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक संचालित होगी।बाबा बालकदास को चुनाव विभाग ने दूसरी बार दिया नोटिस ?
GMCBL की योजना के तहत गुरुग्राम बस स्टैंड से गांव धर्मपुर, जेबीएम, बजघेड़ा बॉर्डर, राजेंद्रा पार्क और पालम विहार, गांव धनवापुर, बसई चौक, मांकडौला वाया चंदू, पलड़ा, मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन वाया पटेल नगर, सेक्टर- 15 और सेक्टर- 31, राजीव चौक और मेदांता हास्पिटल होते हुए मिलेनियम सिटी सेंटर, शंकर चौक वाया इफको चौक, DLF ई- ब्लॉक वाया सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, DLF Phase-1मेट्रो स्टेशन, अर्जुन मार्ग मार्केट, झाड़सा और सेक्टर- 15, गुरुग्राम-सोहना रोड़ पर मारुति कुंज तक सिटी बसों का संचालन किया जाएगा.
बादशाहपुर से आरटीसी भौंडसी, बादशाहपुर से CRPF कैंप कादरपुर, राजीव चौक से सीडी चौक होते हुए बेगमपुर खटौला, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से शंकर चौक होते हुए एंबीयंस मॉल, बादशाहपुर बस स्टैंड से सेक्टर- 70 होते हुए हसनपुर गांव तक चलेगी.बाबा बालकदास को चुनाव विभाग ने दूसरी बार दिया नोटिस ?
इसके अलावा डूंडाहेड़ा से साइबर सिटी होते हुए सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन, कृष्णा चौक से उद्योग विहार, शंकर चौक होते हुए सिकंदरपुर, फरुर्खनगर से जमालपुर होते हुए हेलीमंडी, बसई चौक से सेक्टर 4-7, न्यू कॉलोनी, सेक्टर- 12 होते हुए गुरुग्राम बस स्टेंड, वाटिका चौक से IMT मानेसर, भौंडसी से दमदमा होते हुए सोहना बस स्टैंड तक चलाई जाएगी.
जानिए क्यो पडी जरूरत:वर्तमान में GMCBL के पास 150 CNG बसें है और ये द्वारका एक्सप्रेसवे, एसपीआर, गुड़गांव-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे आदि रूट पर सफर कर रही है । लेकिन बढती आबादी यातायात सुविधा कम पड़ने लगी है और यात्रियों को मजबूरन आटो का सहारा लेना पड़ता है। इतना ही यात्रा बहुत मंहगी पड रही है। इसी लिए ये निर्णय लिया है ओर बस चला