हीरो मोटोर्काप के तीनों प्लाटों में 17 मई से शुरू होगा आंशिक उत्पादन
नई दिल्ली: सुनील चौहान। देश की प्रमुख दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) 17 मई से अपने तीनो प्लांटों में आंशिक रूप से उत्पादन (Production) शुरू करने जा रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सोमवार से हरियाणा के गुरुग्राम और धारूहेडा प्लांट और उत्तराखंड के हरिद्वार प्लांट का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी अधिकारियों ने बताया है कि सभी प्लांट में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्पादन किया जाएगा। फिलहाल कोरोना संक्रमण के चतले तीनो ही प्लाटों में 18 दिन उत्पादन बंद था।
सिंगल शिफट में होगा उत्पादन: कोरोना संक्रमण को रोकने व भीड नहीं होने के चतले कंपनी की ओर से सिंगल शिफट में ही उत्पादन शुरू किया जाएगा। कोरोना काल के बावजूद कंपनी में एक्सपोर्ट का ज्यादा मांग बनी हुई है। कंपनी के तीनों की प्लाटों में घरेलु बाजार के साथ एक्सपोर्ट भी करती है। प्लांट में उत्पादन शुरू होने के बाद घरेलु आपूर्ति के साथ वाहनों की वैश्चिक आपूर्ति भी शुरू की जाएगी।
18 दिन रहा उत्पादन बंद: देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का असर अब ऑटो इंडस्ट्री पर दिखाई दिया।। भारत में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प धारूहेडा ने शुरूआत में 28 अप्रैल से एक मई तक शटडाउन किया था। वहीं कोरोना केस बढने के लिए शटडाउन को 16 मई तक बढा दिया गया है। अभी सोमवार से तीनों प्लाटों में उत्पादन शुरू किया जाएगा।
खूब किया है सहयोग: कोरोना काल में जहां पिछले वर्ष कंपनी की ओर से न केवल मास्क व सेनिटाइजर बडी मात्रा में वितरित किए गए थे, वहीं रेवाडी स्वास्थ्य विभाग को बाइक एंबुलैस भी भेंट की थी। लोकडाउन में प्रवासियों की ओर से बनाए गए शिविर में खाना पहुंचने के लिए काफी योगदान रहा। इस बार कंपनी में कई अस्पतालों आक्सीजन गैस सिलेंडर कई लोगो की टूटती सासों को बचाया है। कंपनी की ओर अपने आस आस के गांवों के गोद लेकर समय समय जाचं के साथ सहयोग करती रहती है।