हरियाणा: विधायक बबली के सचिव पर हमले को लेकर सुबह सुबह किसान नेताओं के घर पुलिस ने दी दबिश

हरियाणा: सुनील चौहान। टोहाना के सामान्य अस्पताल के एक कार्यक्रम में जाते समय विधायक देवेंद्र बबली की गाड़ी में बैठे निजी सचिव पर जानलेवा हमला करने के मामले में शहर और सदर पुलिस की टीमों ने छापे मारे। शुक्रवार सुबह टोहाना पुलिस की टीम ने किसान नेताओं के घर गांव अमानी, फतेहपुरी, हैदरवाला व शहर में दबिश दी।

सदर पुलिस की टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सदर पुलिस की टीम एसएचओ विनोद कुमार के नेतृत्व में शहीद भगतसिंह किसान यूनियन के संयोजक रमनदीप रम्मी के घर गांव हैदरवाला में पहुंची है। पुलिस की टीम शुक्रवार सुबह 5 बजे रमनदीप को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची, लेकिन रमनदीप घर पर नहीं मिला। पुलिस की टीम रमनदीप के भाई के कमरे में जांच करने गई तो उसने पुलिस को गालियां देते हुए वीडियो बनाना शुरू कर दिया। एसएचओ सदर विनोद कुमार ने उन्हें कानून हाथ में न लेने व सरकारी काम में बाधा न डालने की बात कही। इसके बाद रमनदीप के भाई ने वीडियो बनाना बंद कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button