हरियाणा में लोकडाउन 14 जून तक, दुकानें खुलेगी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक

चंडीगढ़: सुनील चौहान। हरियाणा सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों की अवधि 14 जून तक बढ़ा दी है. हालांकि मॉल और बार (Haryana Shops-Malls Open) दोबारा खुल सकते हैं. हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी के बावजूद यह फैसला लिया है. सरकार पूरी तरह सारी पाबंदियां हटाने के पक्ष में नहीं दिख रही है. लिहाजा उसने धीरे-धीरे ढील देने के संकेत दिए हैं. हरियाणा में दुकानों, रेस्तरां-बार(Restaurant-Bar), धार्मिक स्थल (Religious Places) भी कुछ शर्तों के साथ खुल सकेंगे.
हरियाणा सरकार ने एक आदेश में कहा कि दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगे. लेकिन ये सम-विषम (Odd-Even) के आधार पर खुलेंगी. ऑड प्रापर्टी नंबर की दुकानें ऑड तारीख को खुलेंगे. जबकि ईवन यानी सम संख्या वाली दुकान ऐसी ही तारीख को खोली जाएंगी. मॉल सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे. रेस्तरां और बार भी सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेंगे, लेकिन 50 फीसदी क्षमता के साथ.

रियायतों के साथ दिल्ली में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
इन सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजर और सभी कोरोना नियमों का पालन कराना सुनिश्चित कराया जाएगा. होटल, रेस्तरां और फास्ट फूड सेंटर से होम डिलिवरी रात 10 बजे तक मान्य होगी.धार्मिक स्थल भी खुल सकेंगे. लेकिन एक समय में 21 से ज्यादा लोग अंदर नहीं होंगे. कॉरपोरेट ऑफिस भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे.

शादी-ब्याह, अंतिम संस्कार में अधिकतम 21 लोग इकट्ठा हो सकेंगे. लेकिन घरों के बाहर गेस्टहाउस जैसी जगहों पर भी वैवाहिक आयोजन हो सकेंगे. विवाह, अंतिम संस्कार के अलावा अन्य आयोजनों में अधिकतम 50 लोग जुट सकेंगे. लेकिन इसके लिए उस क्षेत्र के उपायुक्त की मंजूरी लेनी होगी. क्लब हाउस, रेस्तरां, गोल्फ कोर्स के बार भी 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button