हरित क्राति भारत टीम की पहल: 21 दिन में लगाएंगे 11 हजार पीपल, पहले दिन लगाए 61 पौधे
धारूहेडा: सुनील चौहान। हरित क्रांति भारत टीम ने सत्र 2021-22 की शुरुआत पौधारोपण करके की गई। टीम ने धारूहेडा भिवाडी मार्ग पर 21 दिन में 11 हजार पीपल लगाने का लक्ष्य रखा हैं टीम ने पहले दिन द्वारकाधीस मार्ग पर 61 पीपल के पौधे लगाए गए। टीम के प्रभारी अजमेर मलिक ने पौधारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करने वाली, ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। टीम की ओर से पहले दिन 61 पीपल के पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि टीम की ओर 21 दिन में 11 हजार पीपल लगाए जाने है। उन्होंने कहा एक वृक्ष लगाने से पाचं पिढियां लाभान्वित होती है। पौधारोपण कार्यक्रम में सोमवार को हीरो मोटो कोर्प धारूहेडा के यूनियन प्रधान नरसिंह ने भी शिरकत की। प्रधान ने हरित क्रांति भारत टीम के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा पौध लगाने के साथ पौधे की देखभाल करना बहुत जरूरी है। इस मौके पर चरण सिंह, अनीश गुप्ता, राजेंद्र सिंह, प्रविंद्र, बने सिंह, गोपाल, बनेसिंह, गणपत, महेंद्र, सुभाष, सुधीर, हितेश, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।