Rewari crime : हथियारों के साथ दबोचा तस्कर: पौने 2 किलो गांजा, पिस्तौल व 41 जिंदा कारतूस बरामद

सोने वाले बैड मे छीपा रखा था गांजा हरियाणा: रेवाडी में नशे का कारोबार तेजी से बढ रहा है। समय समय पर पुलिस दबीश देकर अपराधियो को पकडने मे भी कामयाब हो रही है। वही सोमवार को रेवाड़ी में CIA टीम ने एक गांजा तस्कर के घर रेड कर बड़ी मात्रा में गांजा और हथियार पकड़े हैं। पकड़ा गया तस्कर पाउच बनाकर शहर में गांजा सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ शहर थाना में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Haryana News: 9 जनवरी को सीएम आवास का घेराव करेगी आपपार्टी, जानिए क्यों
रेवाड़ी CIA टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी शहर के वार्ड नंबर-18 मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी दीपक उर्फ बब्बू गांजा सप्लाई का काम करता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बब्बू पर निगरानी शुरू की और रविवार की शाम पुख्ता जानकारी मिलने के बाद बब्बू के गुर्जरवाड़ा स्थित घर पर रेड की गई। रेड के दौरान पुलिस ने काडा के एसडीओ रविन्द्र कुमार को शामिल किया। जिसके बाद घर की तलाशी ली गई को लकड़ी की अलमारी से 1 देसी पिस्तौल, 1 देसी कट्‌टा, एक बटनदार चाकू, 1 पंच व 41 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
Crime : शादी का झांसा देकर छह माह तक किया दुष्कर्म, अब दे रहा धमकी
तलाशी में हुआ खुलासा: जब टीम की ओर से घर की तलाशी ली तो एक बैड को खोला तो उसमें करीब 1 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा अलग-अलग 300 पुड़िया में बनाकर रखा हुआ था। सीआईए के अनुसार, आरोपी दीपक गांजा बेचने का काम करता है। इसकी जानकारी कुछ दिन पहले ही मिली थी। इसके बाद रेड की तो उसके घर से गांजा ही नहीं, बल्कि हथियार भी बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ सीआईए ने रेवाड़ी शहर थाना में आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। आज बब्बू को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।