सीएमओ ने किया धारूहेडा पीएचसी का औचक निरीक्षक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टीन शैड लगाने वालों को किया सम्मानित
धारूहेडा: सुनील चौहान। मुख्य चिक्तिसा अधिकारी कृष्ण कुमार ने शनिवार को धारूहेडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर वैक्सीनेशन, सैंपल व अन्य गति​विधियों की जांच तथा जरूरी निर्देश दिए। पीएचसी में टीनशैड प्रतिक्षालय बनाने वाले दुकानदारों को स्वागत भी किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ अशोक कुमार भी मौजूद रहे। सीएमओ ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी भी जारी हैं। नियमित जांच, उपचार के साथ मास्क लगाने व शारीरिक दूरी से ही इस महामारी से निपटा जा सकता है। उन्होंने चिकित्सकों से कोविड सैंपलिंग, वैक्सीनेशन के साथ सावधानियां बरतने की सलाह दी।

cmo 1 पीएचसी प्रभारी डा जयप्रकाश ने बताया कि धारूहेडा में मंगल अग्रवाल, संजय राव, राव शिवदीप, विनोद अग्रवाल, कंवरसैन जैन, महेंद सिंह जांगिड, मंगलराम अग्रवाल, गुगन प्रसाद सिंगल, अर्जुन अग्रवाल, संजय अग्रवाल व विनोद सोनी के सहयोग से प्रतिक्षालय बनाया गया है। इस मौके पर सभी दुकानदारों का स्वागत करते हुए सीएमओ की ओर से आभार जताया तथा भविष्य में भी सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर डा जयप्रकाश, डा सुधा, डा रितु, सुनील सोनी, धमेंद्र, पूजा आदि मोजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button