सहायता का झांसा देकर कार्ड बदला, लगाई 15 हजार की चपत
रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में साईबर क्राइम नहीं रूक रहा है। एक बार फिर शातिर बदमाशों ने सहायता का झांसा देकर एक श्रमिक का कार्ड बदल लिया। कार्ड बदलने के बाद आरोपियों ने खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने कई दिन बाद जब पैसे कटने का मोबाइल पर एसएमएस आया देखा तो धोखाधड़ी का पता चला। तत्पश्चात पुलिस को मामले की शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है और फिलहाल एक फैक्ट्री में काम करता है। शिकायतकर्ता ने बताया 2 मई को वह जैन स्कूल के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। इसी दौरान वहां मौजूद युवकों ने उसकी मदद के बहाने के बहाने कार्ड बदल लिया और बाद में उसे कहा कि एटीएम खराब है। इसके पश्चात वह वापस अपने कमरे पर आ गया। कार्ड बदलने के कई दिन शातिरों ने उसके एटीएम से 15 हजार रुपए निकाल लिए और 10 मई को आया यह मैसेज उसने कई दिनों बाद देखा। अब मामले की शिकायत पुलिस को दी है।