सराहनीय पहल: पार्षदों ने हाईवे पर डलवाया मलबा, हादसों से मिलेगी निजात
धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर सेक्टर छह स्थित बेस्टेक के पास क्षतिग्रस्त सडक पर पार्षदों की ओर से मंगलवार को मलवा डलवाया गया ताकि क्षतिग्रस्त हादसो से निजात मिल सके। पार्षद सत्यनारायण, डीके शर्मा, त्रिलोक चंद धारीवाल, राकेश व कंवर सिह ने बताया राजस्थान से आ रहे दूषित पानी के चलते बेस्टेक मॉल के पास दिल्ली मार्ग पर बडे बडे गडढे बने हुए है। गडडो के आये दिन छोटे वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे थे। इतना ही यहां पर गडडों के चलते दिनभर जाम भी लगता था। इस गडडों को भरवाने के लिए कई बार एनएचए अधिकारियो को शिकायतें की लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही थी। बार बार हो रहे हादसो को लेकर पार्षदो की ओर से इस गडडो को भरवाने की ठानी तथा मंगलवार को गडडे भरवा दिए गए है।
हादसो से मिलेगी निजात: हादसे पर बडे बडे गडडे बन हुए है। इस गडडो को चलते बार बार वाहन चालक गिर कर घायल हो रहे थे। पार्षदों की ओर गडडो के भरवाने की पहल की है वह सराहनीय है।
सतेंद्र यादव, निरीक्षक नपा धारूहेडा।