सतलुज नदी में गिरा ट्रक, रेवाडी का चालक लापता
रेवाडी: सुनील चौहान। हिमाचल के किन्नौर में एनएच-5 पर खरो पुल के समीप सड़क संगठन (ग्रेफ) की ट्रक सतलुज नदी में जा गिरा। इस ट्रक पर रेवाडी के पाली निवासी दीपक कार्यरत था। वाहन चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार टाटा ट्रक ग्रेफ सामदू जा रही थी। खरो पुल के समीप सतलुज नदी में जा गिरा। यह गाड़ी चंडीगढ़ से ग्रेफ का सामान लेकर सामदू जा रहा था कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 खारो पुल के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज में जा गिरा। गाड़ी का आधा हिस्सा सतलुज में डूब गया है। रेवाड़ी के गांव पाली निवासी चालक दीपक (26) का कोई पता नहीं चल पाया है। अंदेशा है कि चालक सतलुज के तेज बहाव में बह गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।