शादी के जोड़े में बैठी रह गई Ph.D. पास दुल्हन

हरियाणा: फॉर्च्यूनर-कैश की डिमांड पर ससुरालियों ने सारी रात रोके फेरे, सुबह बुलाई पुलिस #karnal दुल्हन तैयार, मंडप तैयार, मेहमान-रिश्तेदार तैयार, बरात भी आ गई। अचानक दूल्हे के परिजनों ने फेरे कराने से इनकार कर दिया। सारी रात दुल्हन शादी के जोड़े में बैठी रही। परिजन दूल्हे वालों से मिन्नतें करते रहे, लेकिन फॉर्च्यूनर कार और कैश की उन्हें इतनी चाह थी कि फेरे ही नहीं होने दिए। हारकर लड़की वालों ने सवेरे पुलिस बुला ली।

पुलिस के सामने सुबह 8:00 बजे दूल्हे वाले फेरों के लिए झट तैयार हो गए। लड़की पक्ष ने कहा कि रात 2 से 3 बजे के बीच फेरे होने थे, लेकिन बार-बार बुलाने पर नहीं आए। अब पुलिस को देखकर माने गए हैं, बाद में कुछ भी कर सकते हैं। अब दोनों पक्ष थाने में है और पुलिस के सामने बातचीत का दौर चल रहा है।

मामला हरियाणा के करनाल जिले का है। यहां एक होटल में LAW DOCTRATE कोमल की शादी थी। ससुरालियों की फॉर्च्यूनर कार और कैश की डिमांड के कारण यह अटक गई। सारी रात दूल्हा और उसके परिजन फेरे लेने के लिए नहीं माने। जींद निवासी दूल्हा नसीब केंद्रीय कृषि विभाग में वैज्ञानिक है। दुल्हन कोमल भी शिक्षा विभाग में कार्यरत है। कोमल को NDRI में कार्यरत बागपत (UP) निवासी उसके ताऊ योगेंद्र तोमर ने गोद ले रखा है। पालन-पोषण के बाद पीएचडी कराने के बाद अब शादी भी वही करवा रहे थे। लग्न की रस्म के समय दूल्हे ने चेन खींच फेंक दी

लड़की के ताऊ योगेंद्र तोमर ने बताया कि बरात आने के बाद लग्न की रस्म हुई। उसमें उन्होंने सामर्थ्य के अनुसार होने वाले समधी को अंगूठी और दूल्हे को चेन पहनाई। जब लग्न की रस्म पूरी होने के बाद वहां से उठे तो लड़के ने तुरंत चेन गले से खींचकर फेंक दी। हम हाथ जोड़कर उनसे प्रार्थना करते हुए कारण पूछने लगे। सामने आया कि लड़के के बहनोई और दूसरे भाई के लिए भी चेन की डिमांड थी।

ताऊ ने बताया कि हमने हाथ जोड़कर दो दिन का समय मांगा और प्रार्थना की। दूल्हा पक्ष मना करते हुए गाली-गलौज करने लगा और फेरों के लिए आने से मना कर दिया। इसके बाद दूल्हे पक्ष से बात सामने आई कि गाड़ी भी कहीं नहीं दिख रही। फॉर्च्यूनर गाड़ी की बात कही थी… ऐसे तो रुपए भी नहीं देंगे। लंबे समय तक दूल्हे पक्ष के लोगों में खुसर-फुसर होती रही। हम उन्हें बुला रहे थे और वह हमें लगातार टालते रहे।