रोजगार छिना तो शराब सप्लाई धंधे को बनाया व्यवसाय, गुरुग्राम से शराब लेकर दिल्ली में करता था सप्लाई
महिद्रा एसयूवी 500 से 19 बोतल अवैध शराब जब्त
गुरुग्राम/ दिल्ली: सुनील चौहान: लोकडाउन के चलते कई लोगों के व्यवसाय ठप हो चुके है। कुछ लोगो ने तो छोटी मोटा काम करना शुरू कर दिया है, वहीं कई युवक आजकल शराब तस्करी के धंध मे संलिप्त हो रहे है। ऐसे ही एक युवक को दिल्ली पुलिस ने काबू किया है तो अपनी महिद्रा एसयूवी 500 में दिल्ली में शराब बेच रहा था। हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लेकर दिल्ली में शराब बंद इलाकों में शराब बेचना उसके लिए मुनाफे का सौदा बना हुआ था। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके पास 19 बोतल शराब जब्त कर गाडी को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के शास्त्री नगर निवासी राहुल के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली श़ास्त्री नगर में शराब पर प्रतिबंध के बाजवूद शराब बेची जा रही है। पुलिस ने बोगस ग्राहक को पार्किंग में शराब बेच रहे एक कार के पास भेजा तो युवक ने उसक पेसे लेकर शराब की बोतल दे दी। इसी बीच पुलिस टीम ने जब रैउ मारी तो युवक चौक गया। जब उसकी गाडी को कब्जे में लेकर चैक किया तो उसमें 19 बोतल शराब मिली। आरोपित युवक ने बताया कि उसका रोजगार छीन है वह ऐसे में गुरुग्राम से शराब लाकर यही पर बेचता है जिससे उसकी काफी मुनाफा हो रहा है। दिल्ली में शराब बंद होने से लोग आसानी से शराब खरीद लेते है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।