रेवाड़ी के बाद अब गुरूग्राम में भी नए बस स्टैंड का रास्ता हुआ साफ, जानिए कहां पर बनेगा

gugurgram bus stand

गुरूग्राम:  लंबे अंतराल के बाद रेवाडी की तहर अब साइबर सिटी गुरुग्राम को जल्द ही नया बस स्टैंड मिलने वाला है। जर्जर हो चुके पुराने बस अड्डे (bus station) को सेक्टर-36 में शिफ्ट किया जाएगा और एचएसआईआईडीसी से रोडवेज विभाग को जमीन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

15 एकड में बनेगा नया स्टेड:

भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 2 साल में नए बस स्टैंड का निर्माण पूरा हो जाएगा. इसके बाद सेक्टर-36 से दूसरे जिलों और राज्यों के लिए रोडवेज और प्राइवेट बसें संचालित होंगी। करीब 15 एकड मे बस स्टैंड बनाया जाएगा तथा आधुनिक सविधाओ से लेस होगा।

Haryana News: हाईकोर्ट का टीजीटी भर्ती को लेकर बडा झटका, नोटिस देकर हरियाणा सरकार से मांगा जबाब

बस स्टैंड (Bus Stand) जर्जर हालत में है और इसके कई हिस्सों से प्लास्टर गिर चुका है। दूसरी ओर, भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित होने के कारण बसों को भी आने-जाने में अधिक समय लगता है। कई बार तो बसें घंटों जाम में फंसी रहती हैं।

वर्तमान में, बस स्टैंड Delhi-NCR के शहरों, राज्य के कई जिलों और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए बसें सेवा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नए बस स्टैंड पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभी सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि बस स्टैंड को सेक्टर-36 में शिफ्ट करने के बाद यहां केवल वर्कशॉप ही रह जाएंगी और आम आदमी का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बस स्टैंड क्षेत्र में अस्थायी रूप से ऑटो पार्क किए जाएंगे।