रेवाडी में चोरी: सो रहे किराएदारों के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में हुए कैद

रेवाडी: सुनील चौहान। शहर के कोनसीवास रोड स्थित एक बिल्डिंग में किराए पर रहने वाले तीन कंपनी कर्मचारियों के चोर सोते हुए मोबाइल चुरा ले गए। सुबह जब मोबाइल गायब मिले तो चोरी की घटना का पता चला। तत्पश्चात फुटेज चेक की गई जो उसमें एक संदिग्ध मकान के अंदर घुसता हुआ नजर आ रहा है। शिकायत मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंद्रगढ़ के गांव सिगड़ा निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में कार्यरत है और कोनसीवास रोड स्थित एक मैरिज पैलेस की बिल्डिंग में किराए पर रहते हैं। उसके साथ वाले कमरों में यूपी के जिला इलाहाबाद के गांव कपड़ी गोदाम निवासी विकास कुमार, यूपी के ही चनोहवा निवासी नरेंद्र भी रहता है। रात के समय सभी ने अपने मोबाइल बिस्तर के नीचे रखे हुए थे। रात को आया चोर तीनों के मोबाइल चुरा ले गए। तत्पश्चात फुटेज चेक की गई तो उसमें एक संदिग्ध अंदर आते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button