रेवाडी मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र ठेकेदार का निधन

धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव जोनियावास निवासी व वर्तमान में रेवाडी के शक्ति नगर में रह रहे राजेद्र ठेकेदार का बुधवार को निधन हो गया है। वे करीब 85 साल के थे। गौरतलब है कि राजेंद्र ठेकेदार शुरूआत से राजनीति मे स​क्रिय रहे है। वे अपने राजनैतिक कार्यकाल में रेवाडी मार्केट कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके है। वे रेवाडी विधानसभा से चुनाव भी लड चुके है। मंगलवार रात को उनका निधन हो गया। राजनेता व समाजसेवी संस्थाओ ने ठेकेदार के मौत पर शौक जाहिर किया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button