रेवाडी के एसपी व उनकी पत्नी भी आई कोरोना की चपेट में

रेवाडी: जिले में कोरोना तेजी से बढ रहा है। रेवाड़ी जिले के एसपी राजेश कुमार और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट मे आ गई। रिपोर्ट आने के बाद दोनों को सरकारी आवास में ही क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक टीम दोनों के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है। हालांकि अभी दोनों में किसी में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट होने की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन एसपी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नारनौल के एसपी चन्द्रमोहन को रेवाड़ी का एडिशनल चार्ज सौंप दिया गया है।

Rewari news: बुजुर्गो को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए प्रशासन सजग

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार को गले में खराश की प्रॉब्लम थी, जिसके चलते उन्होंने खुद के साथ-साथ पत्नी का भी कोरोना टेस्ट कराया था। सोमवार शाम को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों की तबियत फिलहाल ठीक है। एसपी और उनकी पत्नी को सरकारी आवास में ही क्वारैंटाइन किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एसपी राजेश कुमार के संपर्क में आए उनके स्टाफ की भी सैंपलिंग की तैयारी की है।

योजनाओं का लाभ लेने के लिए उद्यमी हरियाणा उद्यम मैमोरण्डम पर करें पंजीकरण

रेवाड़ी में 20 एक्टिव केस

नए साल की शुरुआत के साथ ही रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ा हुआ है। पिछले 5 माह की बात करें तो एक दिन में सबसे ज्यादा 10 पॉजिटिव केस सोमवार को मिले। फिलहाल रेवाड़ी में 20 पॉजिटिव केस हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक पॉजिटिव मिले, लेकिन किसी भी व्यक्ति में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही पॉजिटिव मिले सभी लोग होम आइसोलेट किए गए हैं, जिनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार की जा रही है।

Rewari news: डीसी रेवाडी ने किया वृद्घाश्रम का किया निरीक्षण

सैंपलिंग की रफ्तार बहुत कम

आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक जिले में कुल 20 हजार 290 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 20 हजार 12 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। साथ ही 258 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है। जिले का पॉजिटिव रेट 3.81 है। वहीं चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। उसके बावजूद सैंपलिंग की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही है। एक सप्ताह पहले भी 1500 सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे थे। आज भी सैंपलिंग की रफ्तार यही है। सोमवार को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के अलावा 1586 सैंपल लिए गए थे।