रक्षाबंधन पर प्रतियोगिता आयोजित, बच्चो ने दिखाए हूनर

धारूहेडा: सुनील चौहान। कर्ण कुंज स्थित होली चाईल्ड पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन पर्व पर राखी बनाओ व पैंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गईं । प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्राचार्य बलराम यादव ने बताया कि पर्व को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। राखी बनाओ प्रतियोगिता में पूजा, राहुल, प्रिंयका, आदित्य, रवि, उज्ज्वल, खुशी, साक्षी व लक्षमी विजेता रही, वहीं पैटिंग प्रतियोगिता में मोहित, अन्नू, कशीश, सीमरन, अजय, कृष्ण व पिंटू ने जीत दर्ज की। प्राचार्य ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा उनका होसला बढाया। वहीं कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों रक्षा बंधन पर्व की बधाईयां दी।